Wednesday, September 10, 2025
HomeIN24 Liveसंभल-बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती" के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम...

संभल-बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

ब्रेकिंग….संभल

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन,

संभल – बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में “स्वतंत्रता के अमृतकाल में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती” के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाबा साहब के जीवन, विचारों तथा उनके सामाजिक, राजनीतिक एवं शैक्षिक योगदान से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। 

इसके पश्चात वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए डॉ. अंबेडकर के प्रेरणादायी जीवन पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनीतिशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य नेमपाल सिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्षों से भरा रहा। 

उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत और भेदभाव का डटकर सामना किया, परंतु उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

शिक्षा को अपना अस्त्र बनाकर वे न केवल एक सफल विद्वान बने, बल्कि भारत के संविधान निर्माता के रूप में विश्वविख्यात हुए।

बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा वैष्णवी ने बाबा साहब को भारतीय संविधान का शिल्पकार बताते हुए उनके योगदान को भावपूर्ण शब्दों में प्रस्तुत किया।

वहीं छात्रा हुज़ैमा ने विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान में बाबा साहब की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सबसे वंचित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया।

कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के प्रवक्ता रामतीरथ ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के दौर में छात्रों के पास शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनेकों तकनीकी एवं भौतिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जबकि बाबा साहब ने अत्यंत कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त की और राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ऐसे में आज का युवा अगर संकल्प ले तो किसी भी क्षेत्र में इतिहास रच सकता है।

कार्यक्रम का सफल संचालन समाजशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य संजय कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

जिनमें प्रमुख रूप से संजय कुमार, नेमपाल सिंह यादव, दीप्ति रानी, गौरव वार्ष्णेय, प्रीति शर्मा, पूजा शर्मा, तृप्ति आर्य, रामतीरथ, बलवीर सिंह, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

संभल-संभल में स्थापित होगी ATS की यूनिट, संभल हिंसा के बाद शासन ने लिया निर्णयपीलीभीत-पीलीभीत में घटी एक ऐसी घटना जिसे सुनकर दिल दहल जाएसंभल-थाना बनियाठेर क्षेत्र के ग्राम अकरोली में दो दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासासंभल-बहजोई में काजल एजेन्सीज पर खाद्य विभाग का छापाआगरा-यमुना के रौद्र रूप से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्तआगरा-गोकुल नगर में यमुना का पानी पहुंचासंभल-छेड़छाड़ की शिकायत से आहत होकर युवक ने खाया जहरीला पदार्थलखनऊ-राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर हमलासंभल-संभल में डिवाइडर से टकराने के बाद आईएफटीएम मुरादाबाद के छात्र की मौतसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसा तीन लोगों की मौके पर मौतरायबरेली-युवाओ में नहीं थम रहा शस्त्र प्रदर्शन का खुमारलखनऊ-परिवहन विभाग की सख्ती जारीआगरा-आगरा में हुआ बड़ा हादसा, यमुना को निहारते कई लोग यमुना में गिरेसंभल-चंदौसी गणेश चौथ के मेले में झूलों का खतरनाक खेलसंभल-थाना धनारी में एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी हैसंभल-बच्चों के विवाद को लेकर हो रहा था दो पक्षो मे विवादलखनऊ-UP T20 लीग का फाइनल मैच आज,इकाना स्टेडियम पहुंचे सीएम योगीलखनऊ-लखनऊ पारा थाना क्षेत्र LDA की बड़ी कार्यवाहीसिद्धार्थनगर-गिट्टी से लदे लारी ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्करआगरा-आगरा में धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की प्रवचन सभा हुई निरस्त