Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 41

आगरा-पॉलिथीन अभियान में हुए विवाद ने पकड़ा तूल

0

ब्रेकिंग….आगरा

पॉलिथीन अभियान में हुए विवाद ने पकड़ा तूल

सफाई कर्मचारियों ने की हड़ताल ,सफाई व्यवस्था ठप

निगम के वर्कशॉप पर कर्मचारियों का हंगामा

किसी गाड़ी को नहीं दिया डीजल, चक्का जाम

दुकानदारों की तहरीर पर कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा

कार्रवाई से आक्रोशित हैं निगम कर्मचारी

विधायक के इशारे पर लिखा मुकदमा-कर्मचारी

प्रदर्शन कर पहले ही कर्मचारियों ने दी थी चेतावनी

नहीं हुआ न्याय तो जारी रहेगी हड़ताल।

आगरा-मलपुरा में दरोगा की बुलट से हादसा, मौत

0

ब्रेकिंग…आगरा

मलपुरा में दरोगा की बुलट से हादसा, मौत

रोहता नहर पर एक सड़क हादसे में बालक की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बुलट सवार दो दरोगाओं पर लापरवाही से चलाने का आरोप लगाया है।

मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मलपुरा के निवासी नेत्रपाल बुधवार की शाम 8 बजे नगला प्रताप से बाईंखेड़ा गांव जा रहे थे।

उनके साथ पत्नी मीना देवी दो बच्चे पंकज और लक्की उर्फ बृज किशोर थे।

रोहता की ओर से तेज रफ्तार बुलट सवार दो दरोगाओं ने नेत्रपाल की बाइक में टक्कर मार दी।

इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए।

बृज किशोर और नेत्रपाल के गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान बृज किशोर (12) ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

शव घर पहुंचने पर स्वजन आक्रोशित हो गए।

उन्होंने मामले में अभियोग दर्ज होने के बाद ही शव उठने दिया।

इंस्पेक्टर पवन कुमार सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आगरा-महिला के छत से गिरने का मामला

0

ब्रेकिंग….आगरा

महिला के छत से गिरने का मामला

परिजनों ने पुलिस द्वारा छत से महिला को धक्का देने का लगाया था आरोप

मामले में भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह पहुंचे थाना ट्रांस यमुना

भाजपा के थाने पहुंचने की सूचना पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी पहुंचे थाने

भाजपा विधायक से बातचीत के बाद डीसीपी सिटी ने जांच के दिए आदेश

जांच के बाद दोषियों पर कारवाही का डीसीपी सिटी ने भाजपा विधायक को दिया भरोसा

भाजपा विधायक बोले योगी सरकार में ऐसा बिल्कुल नहीं होगा बर्दाश्त

कोर्ट में विचाराधीन मामला होने के बाद भी पहुंची थी पुलिस।

आगरा-आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बिना रोक-टोक चलती ट्रेन से यात्री और ख़ुद पुलिसकर्मी उतरते हैं

0

ब्रेकिंग….आगरा

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बिना रोक-टोक चलती ट्रेन से यात्री और ख़ुद पुलिसकर्मी उतरते हैं,

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस और प्रशासन की तरफ़ से कोई इंतज़ाम नहीं हैं,

रेलवे में सुरक्षा के लाख दावे करने वाली पुलिस स्टेशन से गायब है।

संभल-जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने सीएचसी चंदौसी स्थित एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) का निरीक्षण किया

0

ब्रेकिंग…संभल

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने सीएचसी चंदौसी स्थित एनआरसी (पोषण पुनर्वास केंद्र) का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने एनआरसी सेंटर में भर्ती सैम बच्चों की माताओं से केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

*निरीक्षण के मुख्य बिंदु:*

– *सेंटर की व्यवस्थाएं*: जिलाधिकारी ने एनआरसी सेंटर में भर्ती बच्चों और उनकी माताओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

– *आवश्यक दिशा-निर्देश*: जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एनआरसी सेंटर की व्यवस्थाओं में सुधार और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बरतने के निर्देश दिए।

*उपस्थित अधिकारी:*

– *सीएचसी प्रभारी*: सीएचसी प्रभारी डॉ. हरविंदर सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

– *अन्य अधिकारी और कर्मचारी*: निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण से एनआरसी सेंटर में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में सकारात्मक पहल की उम्मीद है।

संभल-स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से गईं 6 वर्षीय छात्रा की जान

0

ब्रेकिंग संभल

स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से गईं 6 वर्षीय छात्रा की जान,

स्कूल बस ड्राइवर ने जल्दी जल्दी घर के सामने छात्रा को उतार कर चालू कर दी थीं बस,

उतरते समय बस के पिछले पहिया की चपेट मे आई छात्रा,

घायल अवस्था मे परिजन छात्रा को लेकर पहुंचे निजी अस्पताल डॉक्टर ने किया मृत घोषित,

ड्राइवर बस छोड़कर फरार बस पुलिस के कब्जे मे,

होली सुफ़ा पब्लिक स्कूल मे पड़ती थीं छात्रा,

पुलिस ने शव पीएम को भेजा,

थाना नख़ासा क्षेत्र का मामला।

संभल-तीन दिन पूर्व मिनी बैंक संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिलाने बाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0

ब्रेकिंग संभल

तीन दिन पूर्व मिनी बैंक संचालक से लूट की घटना को अंजाम दिलाने बाले तीन आरोपी गिरफ्तार,

गिरफ्तार आरोपियों ने लूट करने के लिए भेजे थे तीन अन्य साथी,

तीनों गिरफ्तार आरोपियों से 3•5 लाख की लूटी गईं रकम से 1 लाख की रकम बरामद,

लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाश अभी भी पुलिस पकड़ से दूर,

घटना को अंजाम देकर भागते समय बदमाशों की छुटी थीं बाइक,

बाइक के आधार पर घटना करने वालों से पहले कराने बाले हुए गिरफ़्तार,

थाना कैला देवी क्षेत्र का मामला।

आगरा-किरावली में पंकज फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन लोकसभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने किया

0

ब्रेकिंग…आगरा

किरावली में पंकज फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन लोकसभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने किया।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, लोकदल के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष बृजेश चाहर और भाजपा के पूर्व विधायक महेश गोयल शामिल थे।

*कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:*

– *वृक्षारोपण*: उद्घाटन से पहले सांसद राजकुमार चाहर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पेट्रोल पंप परिसर में वृक्षारोपण किया।

– *फीता काटकर उद्घाटन*: वृक्षारोपण के बाद सभी नेताओं ने पंकज फिलिंग स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

– *स्वागत और सम्मान*: कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता अमर पाल मुखिया, घन्सू सरपंच, हरपाल सिंह इन्दौलिया और अन्य लोगों ने मुख्य अतिथियों का साफा बांधकर सम्मानित किया और पारितोषिक वितरित किए।

*गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति:*

– *सांसद राजकुमार चाहर*: लोकसभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

– *विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे*: विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

– *लोकदल के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष बृजेश चाहर*: लोकदल के ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष बृजेश चाहर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

पंकज फिलिंग स्टेशन के स्वामी पूर्व चेयरमैन नूतन अग्रवाल और विनोद अग्रवाल ने सभी आगंतुकों और अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया।

आगरा-थाना किरावली के कस्बा बाजार से पैदल जा रहे युवक को तेज रफ़्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर

0

ब्रेकिंग…आगरा

थाना किरावली के कस्बा बाजार से पैदल जा रहे युवक को तेज रफ़्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर।

युवक गंभीर रूप हो गया।

राहगीरों ने आनन-फानन में हौस्पीटल किरावली में भर्ती करा कर परिजनों को सूचना दी।

परिजन मौके पर पहुंचे।

छः दिनों बाद किरावली थाना में तहरीर दी।

मिली जानकारी के अनुसार नरेश पुत्र अशोक मूल निवासी दूरा का हाल निवासी किरावली में किराये के मकान में रह कर मजदूरी कार्य करता है।

शिकायतकर्ता अशोक ने बताया कि मेरा पुत्र नरेश कुमार विगत दिन शाम 9 बजे बाजार से पैदल सामान लेने गया था तेज गति और लापरवाही के चलते पंजाब नेशनल बैंक के सामने युवक में टक्कर मार दी।

राहगीरों ने कार को रोकने की कोशिश तब तक भाग गया।

राहगीरों ने घायल युवक को आनन-फानन में हौस्पीटल में भर्ती कराया।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये तो डाक्टरों ने गम्भीर हालत होने पर आगरा रेफर कर दिया।

पीड़ित के पिता अशोक ने फोर व्हीलर गाड़ी डी एल 8 सी वी 2731 के खिलाफ थाना किरावली में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है ।

संभल-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शिक्षा विरोधी होने का आरोप लगाया है

0

ब्रेकिंग…..संभल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शिक्षा विरोधी होने का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि सरकार 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी में है, जबकि 27,308 शराब की दुकानें खोली गई हैं।

संजय सिंह ने कहा कि इससे गरीब, दलित, पिछड़ा और वंचित समाज के बच्चों के भविष्य पर हमला हो रहा है।

*आरोपों के मुख्य बिंदु:*

– *स्कूलों की बदहाली*: उत्तर प्रदेश में 1.93 लाख प्राथमिक शिक्षकों के पद खाली हैं, जबकि माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक में भी हजारों शिक्षकों की कमी है।

– *शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन*: स्कूलों को बंद करने से बच्चों को एक किलोमीटर के दायरे में स्कूल की गारंटी नहीं मिल रही है, जिससे बालिकाओं सहित कई बच्चों की पढ़ाई छूट रही है।

– *सरकार की प्राथमिकताएं*: सरकार शिक्षा पर कम खर्च कर रही है, प्रति छात्र शिक्षा पर सिर्फ ₹9,167 सालाना खर्च हो रहा है, जो राष्ट्रीय औसत ₹12,768 से कम है।

– *आम आदमी पार्टी का आंदोलन*: संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी “स्कूल बचाओ आंदोलन” के तहत प्रदेशभर में जागरूकता फैलाएगी और सरकार से शिक्षक भर्ती, स्कूलों की मरम्मत और बंद स्कूलों को पुनः खोलने की मांग करेगी।

संजय सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि योगी सरकार ने तुरंत शिक्षक भर्ती, स्कूलों की मरम्मत और बंद स्कूलों को फिर से शुरू करने की दिशा में कदम नहीं उठाया, तो आम आदमी पार्टी यह मुद्दा सड़क से सदन तक जोरशोर से उठाएगी।

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास