Monday, July 21, 2025
HomeIN24 Liveआगरा-मलपुरा में दरोगा की बुलट से हादसा, मौत

आगरा-मलपुरा में दरोगा की बुलट से हादसा, मौत

ब्रेकिंग…आगरा

मलपुरा में दरोगा की बुलट से हादसा, मौत

रोहता नहर पर एक सड़क हादसे में बालक की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों ने बुलट सवार दो दरोगाओं पर लापरवाही से चलाने का आरोप लगाया है।

मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मलपुरा के निवासी नेत्रपाल बुधवार की शाम 8 बजे नगला प्रताप से बाईंखेड़ा गांव जा रहे थे।

उनके साथ पत्नी मीना देवी दो बच्चे पंकज और लक्की उर्फ बृज किशोर थे।

रोहता की ओर से तेज रफ्तार बुलट सवार दो दरोगाओं ने नेत्रपाल की बाइक में टक्कर मार दी।

इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए।

बृज किशोर और नेत्रपाल के गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान बृज किशोर (12) ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

शव घर पहुंचने पर स्वजन आक्रोशित हो गए।

उन्होंने मामले में अभियोग दर्ज होने के बाद ही शव उठने दिया।

इंस्पेक्टर पवन कुमार सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

संभल-संभल में जिला दिव्यांगता समिति की बैठक का आयोजन किया गयासंभल-27 जुलाई 2025 को समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगासंभल-उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अगस्त 2025 के लिए खाद्यान्न वितरण की तिथियां निर्धारित की गई हैंसंभल-जींस की पेंट्स के वाशिंग प्लांट पर प्रशासन ने मारा छापासंभल-हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सपा विधायक इकबाल महमूद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की हैसंभल-सावन माह का दूसरे सोमवार को जलाभिषेक करने पहुंचे श्रृद्धालुसंभल-शिवालयों में भोर से ही बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचेआगरा-दशहरा घाट पर 72 वर्षीय बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिशआगरा-आगरा में सावन के दूसरे सोमवार के लिए भक्त परिक्रमा पर निकलेसंभल-संभल में कांवड़ियों की सेवा में लगी योगी की पुलिससंभल-सड़क हादसे में दूल्हा सहित आठ लोगों की मौत का मामलासंभल-प्रजापति सेवा समिति के तत्वाधान में महाराजा दक्ष जयंती और मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गयासंभल-थाना केला देवी पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया हैमथुरा-गोवर्धन बृज भूमि में ढाबा संचालक को मांस पकाते हुए पकड़ामथुरा-यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक में घुसी कार,6 की मौतरायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित डंफर ने युवक को कुचला हुई मौतसंभल-एक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन कांवड़िए घायल हो गएआगरा-धर्मांतरण करने वाले आरोपियों को आगरा पुलिस ने आज अदालत में पेश कर दिया हैसंभल-कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गईसंभल-जनपद में तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया