ब्रेकिंग…आगरा
मलपुरा में दरोगा की बुलट से हादसा, मौत
रोहता नहर पर एक सड़क हादसे में बालक की मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बुलट सवार दो दरोगाओं पर लापरवाही से चलाने का आरोप लगाया है।
मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मलपुरा के निवासी नेत्रपाल बुधवार की शाम 8 बजे नगला प्रताप से बाईंखेड़ा गांव जा रहे थे।
उनके साथ पत्नी मीना देवी दो बच्चे पंकज और लक्की उर्फ बृज किशोर थे।
रोहता की ओर से तेज रफ्तार बुलट सवार दो दरोगाओं ने नेत्रपाल की बाइक में टक्कर मार दी।
इससे बाइक सवार सड़क पर गिर गए।
बृज किशोर और नेत्रपाल के गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान बृज किशोर (12) ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
शव घर पहुंचने पर स्वजन आक्रोशित हो गए।
उन्होंने मामले में अभियोग दर्ज होने के बाद ही शव उठने दिया।
इंस्पेक्टर पवन कुमार सैनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।
