Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 17

पीलीभीत-भाजपा की योगी जी की सरकार में सरकारी भूमि पर दबंगों के द्वारा किए जा रहे हैं कब्जे

0

ब्रेकिंग….पीलीभीत

भाजपा की योगी जी की सरकार में सरकारी भूमि पर दबंगों के द्वारा किए जा रहे हैं कब्जे।

सरकारी खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से दबंग ने किया कब्जा।

दबंग कब्ज़ा कर बना रहा खलियान की सरकारी भूमि पर अपना मकान।

लापरवाही के चलते सरकारी भूमि पर दबंग ने नींब भरकर बना ली दीवारें।

अधिकारियों को गुमराह कर दिखा रहा है बैनामा।

दबंग के पास गाटा संख्या 88 का बैयनामा है और गाटा संख्या 87 पर खलियान की जमीन पर कर लिया है कब्जा।

पहले भी दबंग बुंदा के खिलाफ 120 बी की कार्रवाई हो चुकी।

ग्रामीण ने लिखित रूप से की शिकायत।

नगरीय सहगवा में भी सरकारी जमीन मकान बनाकर पर हो चुका है कब्जा।

मिलीभगत के चलते तहसील प्रशासन खलिहान की भूमि को दबंग से कब्जा मुक्त कराने में असफल।

पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम मुरसेना वक्स का मामला।

संभल-DM ने नवीन निरीक्षण भवन राजस्व विभाग का किया निरीक्षण

0

ब्रेकिंग…संभल

DM ने नवीन निरीक्षण भवन राजस्व विभाग का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने नवीन निरीक्षण भवन राजस्व विभाग स्थित तेली रोड बहजोई का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने निरीक्षण भवन में आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देश*

– जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण भवन की आवश्यक सुविधाओं को विस्तार पूर्वक देखें।

– उन्होंने निरीक्षण भवन में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

*निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी*

– अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा

– जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग

– समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी

संभल-जिले में साइबर पुलिस ने एक बड़े गैंबलिंग गैंग का पर्दाफाश किया है

0

ब्रेकिंग…संभल

जिले में साइबर पुलिस ने एक बड़े गैंबलिंग गैंग का पर्दाफाश किया है,

जो ऑनलाइन गेम के माध्यम से करीब 100 करोड़ रुपये का फ्रॉड कर रहा था।

यह गैंग जंबो 365 नाम के ऐप के जरिए लोगों को गेम खिलाकर पहले उन्हें जीतता दिखाता था, जिससे वे भरोसा कर अपनी रकम खाते में डालते थे।

लेकिन बाद में खातों से पैसे गायब कर दिए जाते थे और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए यह पैसा विदेश भेजा जाता था।

*गैंग के बारे में जानकारी*

– गैंग के देश भर में लगभग 500 फ्रैंचाइजी अवैध रूप से संचालित हो रही थीं।

– हर फ्रैंचाइजी सालाना लगभग 8 करोड़ रुपये कमाती थी।

– गैंग बैंक खातों का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग के लिए करता था और विदेशों में पैसे भेजता था।

*मामले का खुलासा*

– एक मजदूर के खाते में एक करोड़ 70 लाख रुपये आने की सूचना मिली थी और उसे 91 हजार रुपये का जुर्माना भी नोटिस के रूप में भेजा गया।

– मजदूर ने एसपी ऑफिस में शिकायत की, जिसके बाद मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई।

– साइबर सेल ने जांच में गैंग के बारे में बड़ा खुलासा किया।

*पुलिस की कार्रवाई*

– पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और गैंग के सदस्यों की तलाश कर रही है।

– पुलिस का कहना है कि जल्द ही गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

संभल-थाना जुनावई क्षेत्र के बैरपुर महाराजी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

0

ब्रेकिंग….संभल

थाना जुनावई क्षेत्र के बैरपुर महाराजी में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।

परिजनों ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि मृतक पर भूत-प्रेत का साया था, जिसके कारण उसने फांसी लगाई।

परिजनों का दावा है कि फांसी लगाने से ही व्यक्ति की मौत हुई है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।

*मामले की जांच*

– पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

– परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

– पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।

*परिजनों का बयान*

– परिजनों ने कहा कि मृतक पर भूत-प्रेत का साया था।

– परिजनों का दावा है कि फांसी लगाने से ही व्यक्ति की मौत हुई है

संभल-जायंट्स ग्रुप द्वारा 60 मरीजों को वितरित की गई पोषण किट

0

ब्रेकिंग….संभल

जायंट्स ग्रुप द्वारा 60 मरीजों को वितरित की गई पोषण किट,

संभल कैंपस के मीटिंग हॉल में जायंट्स ग्रुप, बहजोई द्वारा 60 मरीजों को पोषण किट वितरित की गई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने की।

*कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि*

– मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक

– डीटीओ डॉ. संतोष कुमार

– जायंट्स ग्रुप के प्रमुख डॉ. उमेश अग्रवाल

– सचिव लव कुमार आर्य

– सदस्य विपिन कुमार, अशोक यादव, दिलीप किशोर, बबिता शर्मा, डॉ. अनीता अग्रवाल, रश्मि शर्मा, प्रवीन गोयल, मीनू शर्मा

– क्षयरोग विभाग से पंकज यादव, सुहैल रियाज, विजय पाल सिंह, कुन्नू बाबू और शाकिब खान वारसी

*पोषण किट के फायदे*

– स्वास्थ्यवर्धक आहार और आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करना

– रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना

– शारीरिक ताकत और ऊर्जा में सुधार लाना

– रिकवरी प्रक्रिया को तेज करना

– मरीजों और उनके परिवारों में पोषण, स्वास्थ्य और मानसिक उत्साह बढ़ाना

– मरीजों के साथ सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना

*कार्यक्रम का महत्व*

जायंट्स ग्रुप, बहजोई की यह पहल समाज में स्वास्थ्य, पोषण और मानवीय सहयोग के महत्व को उजागर करती है और मरीजों के जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक है।

संभल-होटल पर मामूली बात को लेकर एक पक्ष ने बोला होटल पर हमला, जमकर चले लाठी डंडे

0

ब्रेकिंग संभल

होटल पर मामूली बात को लेकर एक पक्ष ने बोला होटल पर हमला, जमकर चले लाठी डंडे,

लाठी डंडों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,

वायरल वीडियो में लाठी डंडों से हमलावर जम कर रहे हैं मारपीट,

मारपीट में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं,

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के सैजना मुस्लिम गांव के होटल का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

पीलीभीत-SP ने थाना जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा को किया निलंबित

0

ब्रेकिंग….पीलीभीत

SP ने थाना जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा को किया निलंबित।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने थाना जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा को अधिकारियों से सूचना छुपाने तथा क्षेत्र में घटनाओं की जानकारी न होने के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अब जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक होंगे प्रदीप बिश्नोई.

इंस्पेक्टर प्रदीप बिश्नोई थाना बरखेड़ा से हटाकर थाना जहानाबाद भेजे गए हैं।

थाना अमरिया से स्थानांतरण हुए इंस्पेक्टर परमेन्द्र को थाना बरखेड़ा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

थाना हजारा से स्थानांतरण हुए उप निरीक्षक अमित सिंह को थाना अमरिया का प्रभारी बनाया गया।

उप निरीक्षक शरद यादव को कस्बा चौकी बीसलपुर से स्थानांतरण कर थाना हजारा प्रभारी बनाया गया।

अनूपपुर-कोतमा में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 19 वाहन बरामद

0

ब्रेकिंग….अनूपपुर

कोतमा में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़, 19 वाहन बरामद।

अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।

कार्रवाई में चोरी की 15 मोटरसाइकिल और 4 चेसिस सहित कुल 19 वाहन बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है।

लगातार हो रही मोटरसाइकिलों की चोरी को लेकर पुलिस की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सैफ अहमद को पकड़ा, जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की है।

पूछताछ में पता चला कि चोरी के वाहन कबाड़ी और ऑटो डीलर को बेचे जाते थे।

कार्रवाई के दौरान कई संदिग्ध मोटरसाइकिलें भी जप्त की गईं है।

गिरफ्तार आरोपियों से अब तक 19 वाहन बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

आगे की पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।

आगरा-माइक्रोफाइनेंस कंपनी में चोरी की वारदात

0

ब्रेकिंग….आगरा

माइक्रोफाइनेंस कंपनी में चोरी की वारदात,

ताले तोड़कर करीब 11 लाख की नगदी चोरी करने का आरोप,

शनिवार शाम बैंक के सभी ताले लगाकर गए थे–कंपनी मैनेजर,

सोमवार सुबह आकर देखा तो मैन गेट का टूटा पड़ा था ताला,

अंदर के सभी ताले, तिजोरी के ताले भी टूटे हुए मिले–मैनेजर,

नगदी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी गायब,

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच पड़ताल की शुरू,

सीसीटीवी कैमरे किए जा रहे चेक, कंपनी के स्टाफ से की जा रही पूछताछ,

थाना मलपुरा माइक्रोफाइनेंस कंपनी का मामला।

संभल-संभल में कलैक्ट्रेट में घुसे किसान

0

बिग ब्रेकिंग संभल

संभल में कलैक्ट्रेट में घुसे किसान,

यारा फर्टिलाइजर से खाद दिलाने की मांग कर रहे किसान कलैक्ट्रेट में घुसे,

किसान पंचायत में sdm के व्यवहार से नाराज किसानों ने कलैक्ट्रेट में दिया धरना,

डीएम से मिलने के लिए किसान पहुंचे कलैक्ट्रेट,

कलैक्ट्रेट के सभागार में अंदर बैठे हैं डीएम,

मौके पर भारी पुलिस,

भाकियू अराजनैतिक की अगुवाई में कलैक्ट्रेट में डटे किसान,

संभल के बहजोई में कलैक्ट्रेट का मामला।

आगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयासआगरा-आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आबकारी निरक्षक के सामने सिपाहियों को पीटारायबरेली-खेत में महिला से गैंगरेप की घटना को दिया गया अंजाम, दबंगों ने दी जान से मारने की धमकीआगरा-थाना सिकंदरा पुलिस की बड़ी कार्रवाईलखनऊ-राजधानी लखनऊ में लगातार एलडीए के द्वारा की जा रही प्रॉपर्टी डीलरों पर बड़ी कार्रवाईपीलीभीत-महिला बन दरोगा ने लकड़हारे का संबंध पीलीभीत जनपद के एक मंत्री के साथ जोड़ालखनऊ-मुख्यमंत्री ने जनपद लखनऊ में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लियालखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद रोडवेज बस 50 फीट गहरी खाई में पलट गईआगरा-थाना सिकंदरा के रुनकता-किरावली रोड पर दबंगई का हंगामासंभल-उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने किया विरोध प्रदर्शनललितपुर-IN24Live की खबर का हुआ दमदार असर, हरकत में आया नगर पालिका प्रशासनसंभल-विकसित उत्तर प्रदेश 2047अभियान के अंतर्गत उठो बढ़ो करो निर्माणएटा-दुकानों में विस्फोट, बिल्डिंग धराशायी, पुलिस जांच में जुटीलखनऊ-महिला टीचर ने स्कूल संचालक को पीटालखनऊ-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्टमथुरा-पारिवारिक कलह के चलते भाई ने भाई की गोलीमार की हत्याआगरा-मकान का छज्जा गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग दवेलखनऊ-STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गिरोह का सदस्य दबोचा