ब्रेकिंग….हरिद्वार
हरिद्वार में भारी बारिश ने रेल के पहिए थाम दिए हैं।
भीमगोड़ा में देहरादून और ऋषिकेश को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर मनसा देवी पहाड़ी से आए मलबे ने रेलवे की विद्युत लाइन तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक को बाधित कर दिया जिससे दर्जनों ट्रेनें जहां तहां खड़ी है।
ऋषिकेश और देहरादून का रेल संपर्क टूट गया है।
लगातार बारिश के चलते अप्पर रोड स्थित काली मंदिर के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरा।
मलबा इतनी तेजी से गिरा कि ट्रैक के ऊपर लगा लोहे का सुरक्षा जाल भी टूट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग और हरकी पौड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
ट्रैक की घेराबंदी कर सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है ताकि कोई अनहोनी न हो।
वहीं मलबे को हटाने का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो अप्पर रोड और पहाड़ी क्षेत्रों की ओर न जाएं।
