ब्रेकिंग….संभल
DM की अध्यक्षता में पशुधन विभाग की समीक्षा बैठक।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने पूर्व में की गई बैठक की बिंदुओं के बारे में जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व की बैठक के बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए कार्य करें।
*गौशाला निर्माण और गौ संरक्षण*
जिलाधिकारी ने गौशाला निर्माण को लेकर जानकारी प्राप्त की और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने गौ संरक्षण को लेकर निर्देशित करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत गौ संरक्षण कराना सुनिश्चित करें।
गौशालाओं के विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की गई और जिन गौशालाओं में कार्य अपूर्ण हैं उनको पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया।
*मॉडल गौशाला का निर्माण*
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि घासीपुर एवं निरयावली की गौशालाओं का एक मॉडल गौशाला के रूप में तैयार किया जाए।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं के निर्माण कार्य को तेजी से किया जाए।
*आगे की कार्रवाई*
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गौशालाओं के निर्माण और गौ संरक्षण के कार्यों को तेजी से किया जाएगा।
बैठक में लिए गए निर्णयों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
