ब्रेकिंग…आगरा
आगरा में सावन के दूसरे सोमवार के लिए भक्त परिक्रमा पर निकले,
सावन मास के हर सोमवार को भक्त परिक्रमा कर महादेव पर करते हैं जलाभिषेक
रविवार शाम 4 बजे से परिक्रमा पर निकले हैं भोले के भक्त
आज रात परिक्रमा कर सुबह करेंगे जलाभिषेक
भक्तजनों का जगह-जगह हो रहा स्वागत बरसाए जा रहे फूल
आगरा शहर में परिक्रमा मार्ग पर बम-बम भोले, हर-हर महादेव के लग रहे जयकारे
सावन के दूसरे सोमवार पर बल्केश्वर महादेव पर लग रहा है मेला
आगरा के चारों कोनों पर स्थित हैं प्राचीन महादेव मंदिर, मध्य में है मनकामेश्वर नाथ
परिक्रमा मार्ग कांवड़ियों और शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद
जगह-जगह पहुंच डीसीपी सिटी सोनम कुमार खुद कर रहे निरीक्षण।
