ब्रेकिंग….आगरा
धर्मांतरण करने वाले आरोपियों को आगरा पुलिस ने आज अदालत में पेश कर दिया है,
आरोपियों को अदालत में पेश करने से पहले दीवानी परिसर को पुलिस और सुरक्षा में तैनात यू पी एसएसएफ ने छावनी में तब्दील कर दिया…
दीवानी कचहरी के प्रवेश द्वार नंबर चार से अदालत तक दोनों तरफ पुलिस और एसएसएफ के दर्जनों जवान और अधिकारी तैनात रहे,
पुलिस वज्र वाहन में बैठाकर कर सभी 10 आरोपियों को अदालत परिसर में लाई और गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर अदालत के भवन तक लेकर गई…
गाड़ी को रोका गया और उसके बाद आरोपी अपने चेहरे पर कपड़े बांधकर बारी-बारी से गाड़ी से उतरे,
गाड़ी से उतरते समय पुलिस वालों ने एक-एक आरोपी को अपने हाथ का सहारा दिया और पड़कर अदालत तक लेकर गए…
