ब्रेकिंग…हरदोई
*पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर भक्तों में दिखी अपार श्रद्धा*
*काफी ज्यादा संख्या में भक्तों ने गंगा जी में आस्था की लगाई डुबकी*
*जल देकर भगवान शिव को किया अर्पण*
*हरदोई-जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों से तमाम शिव भक्तों से पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दिन दिखाई सच्ची श्रद्धा*
*शिव भक्तों ने काफी ज्यादा मात्रा में कन्नौज स्थित मेंहदीघाट गंगा जी में आस्था की लगाई डुबकी*
*तो वहीं से गंगाजल लेकर हरदोई के मल्लावां थाना क्षेत्र में स्थित सुनासीर नाथ मंदिर में भगवान शिव को जल किया अर्पण*
*कई भक्तों की श्रद्धा तो इतनी अपार रही कि 51 लीटर जल लेकर मेंहदीघाट से सुनासीर नाथ मंदिर तक का पैदल सफर तय किया*
*वही आपको बता दे इस पवित्र अवसर पर शिव भक्तों से ज्यादा संख्या में बोल बम के लगाए नारे,बोल बम के नारों से गूंजा हरदोई*
*सुनासीर नाथ मंदिर में भी रही भारी भरकम भीड़*
*वही भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मल्लावां थाना अध्यक्ष बालेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में समस्त पुलिसकर्मियों में दिखी सतर्कता*
*सुनासीर मंदिर प्रांगण से करीब 800 मीटर पहले जाम का नजारा कुछ इस कदर रहा*
*कि लोगों को साईकिले उठाकर निकलना पड़ा जिसका वीडीओ भी सोशल मीडिया पर हुआ वायरल*।
