ब्रेकिंग…मेरठ
पुलिस ने श्रावण मास कावड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत थाना परतापुर क्षेत्र में रूट मार्च निकाला।
इस रूट मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और कावड़ यात्रा के दौरान आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना था।
*रूट मार्च के मुख्य बिंदु:*
– *स्थलों का निरीक्षण*: थाना परतापुर क्षेत्र के संवेदनशील और प्रमुख स्थलों पर रूट मार्च निकाला गया, जिनमें चौकी मोहद्दीनपुर, भूड़ बराल, परतापुर तिराहा, घाट और डूंगरावली शामिल हैं।
– *सुरक्षा व्यवस्था*: रूट मार्च के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें यात्रा से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया।
– *पुलिस की तैयारी*: जनपद पुलिस कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन हेतु कटिबद्ध है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर सतर्क एवं सक्रिय है
।
