ब्रेकिंग….आगरा
दूध माफिया के टैंकर पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,
ट्रक के टैंकर में भरे 5 हजार लीटर मिलावटी दूध को सड़क पर बहाया गया,
मध्य प्रदेश के कैलारस से बिना थर्मोस्टेट टैंकर में आ रहा था अपमिश्रित दूध,
खाद्य विभाग की टीम ने सत्य आधार पर टैंकर को रोक कर मौके पर दूध को किया नष्ट,
मध्यप्रदेश से आए टैंकर में भरा था संदिग्ध दूध, जांच के लिए लिए गए सैंपल,
खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप दूध की खेप को बताया जनस्वास्थ्य के लिए खतरा,
1.25 लाख रुपये का दूध साबित हुआ जहरीला, प्रशासन ने दिखाया सख्त रवैया,
चालक से पूछताछ के बाद डेयरी मालिक पर कार्रवाई तय,
मिलावट की पुष्टि के लिए भेजे गए नमूने, रिपोर्ट के बाद होगी कानूनी कार्रवाई,
थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनौटा के पास आगरा-बाह मार्ग का मामला।
