ब्रेकिंग…अयोध्या
सावन मेले को लेकर कृषि मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या धाम का भ्रमण कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं के लिए दिशा निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान डीएम निखिल टीकाराम फुंडे और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के उपरांत लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन अयोध्या पहुंच रहे हैं ऐसे में पवित्र सावन माह का बहुत बड़ा महत्व है।
अयोध्या में सावन झूला मेला भी आयोजित होता है।
इसके साथ ही श्रद्धालु प्रत्येक सोमवार को सरयू का जल भरकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए रवाना होते हैं इसलिए यहां की व्यवस्था ठीक हो सर्वत्र हो इसके लिए जिला प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
श्रद्धालुओं और कांवरियों के लिए अच्छी सी अच्छी व्यवस्था कैसे की जा सके इसका जिला प्रशासन ध्यान रख रहा है।
कावड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट के सवाल पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि श्रद्धालुओं के आस्था का जहां पर सवाल है लोगों को इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि उनकी भावनाएं उनकी आस्था आहत न हो इसके साथ ही कोई अनावश्यक कठिनाइयां ना हो इसलिए वे अपना नाम प्रकाश में लाए तो अच्छी बात है।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांवरियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कावाडियो को शालीनता के साथ दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए।
अनावश्यक तोड़फोड़ या विवाद नहीं करना चाहिए उसके लिए इसका कहीं भी ना स्थान है और ना ही आस्था के भीतर है इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से सभी का सम्मान करते हुए श्रद्धापूर्वक अपनी आस्था को निवेदित करें।
शाही ने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी।
