ब्रेकिंग…लखनऊ
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का काम 18 जुलाई से शुरू करने की अधिसूचना जारी की है।
अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी।
*पंचायत चुनाव की तारीखें:*
– *मतदाता सूची पुनरीक्षण:* 18 जुलाई से 29 सितंबर तक
– *ऑनलाइन आवेदन:* 14 अगस्त से 22 सितंबर तक
– *बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) सर्वे:* 14 अगस्त से 29 सितंबर तक
– *अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन:* 15 जनवरी 2026
– *पंचायत चुनाव:* मार्च-अप्रैल 2026 में संभावित
*पंचायत चुनाव के महत्वपूर्ण बिंदु:*
– *ग्राम पंचायतों की संख्या:* 57,695 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।
– *आरक्षण:* ओबीसी की जनसंख्या रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण तय किया जाएगा।
– *चुनाव आयोग:* राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं
।
