ब्रेकिंग….संभल
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के निर्देश पर थाना AHT और जस्ट राइट्स प्रयत्न संस्था की संयुक्त टीम ने बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया।
इस दौरान बहजोई क्षेत्र में स्थित विभिन्न कोल्ड स्टोरेज और वर्कशॉप की जांच की गई और नाबालिग बच्चों से काम कराने पर रोक लगाई गई।
*अभियान के मुख्य बिंदु:*
– *बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता*: अभियान के दौरान आम जनमानस को बाल श्रम के बारे में जागरूक किया गया और इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।
– *कोल्ड स्टोरेज और वर्कशॉप की जांच*: बहजोई क्षेत्र में स्थित विभिन्न कोल्ड स्टोरेज और वर्कशॉप की जांच की गई और नाबालिग बच्चों से काम कराने पर रोक लगाई गई।
– *बाल श्रम न कराने की हिदायत*: जांच के दौरान संबंधित प्रतिष्ठानों को बाल श्रम न कराने की हिदायत दी गई और इसके उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
*अभियान में शामिल लोग:*
– *प्रभारी निरीक्षक थाना AHT*: निरीक्षक सत्यविजय सिंह
– *उपनिरीक्षक दीपक कुमार*: मुख्य आरक्षी दीपक सिंह और आरक्षी नवीन कुमार
– *गौरी शंकर चौधरी*: प्रोजेक्ट मैनेजर जस्ट राइट्स प्रयत्न संस्था जनपद संभल
इस अभियान का उद्देश्य बाल श्रम को रोकना और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना है।
