ब्रेकिंग…. संभल
जिला स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत किसान मेला का आयोजन
संभल में कृषि विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत किसान मेला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
*कार्यक्रम की प्रमुख बातें:*
– *खरीफ उत्पादकता*: किसानों को खरीफ की खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न लाभकारी जानकारियां दी गईं।
– *जैविक खेती*: किसानों से जैविक खेती करने पर जोर दिया गया, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता और फसलों की उत्पादकता में सुधार हो सके।
– *गाय पालन*: गाय पालन के महत्व पर प्रकाश डाला गया और किसानों को इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया।
– *किसानों का सशक्तिकरण*: कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और उन्हें नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराना था।
इस तरह के कार्यक्रम किसानों को नई दिशा देने और उनकी आय बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं।
