ब्रेकिंग….संभल
जनपद में जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों, मनः प्रभावी पदार्थों और नियत्रित पदार्थों के निस्तारण की कार्यवाही की गई।
इस दौरान 21 अभियोगों से संबंधित 1256.379 किलोग्राम मादक पदार्थों का डिस्पोजल किया गया, जिसमें डोडा, स्मैक, चरस और अन्य पदार्थ शामिल थे।
*डिस्पोजल की कार्रवाई:*
– *मादक पदार्थों का निस्तारण*: Common Bio-medical Waste Treatment Facility (CBWTF) इकाई के पुनः चक्रण प्राइवेट लिमिटेड UPSIDA industrial area Babrala में स्थित इंसीनेटर के माध्यम से किया गया।
– *पुलिस की मौजूदगी*: अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) राजेश कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी लाइन आलोक भाटी और प्रभारी नारकोटिक्स अखिलेश गंगवार मय टीम के मौजूद रहे।
यह कार्रवाई मा० सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुक्रम में की गई, जिसमें मादक पदार्थों के अधिग्रहण, भण्डारण, निस्तारण/विनिष्टीकरण और न्यायिक पर्यवेक्षण के लिए निर्देश दिए गए थे।
