Saturday, April 19, 2025
HomeIN24 Liveगोरखपुर-तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने जारी रखा जनसेवा का अनुष्ठान

गोरखपुर-तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने जारी रखा जनसेवा का अनुष्ठान

ब्रेकिंग….गोरखपुर

तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने जारी रखा जनसेवा का अनुष्ठान,

*जनता दर्शन में 300 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री ने, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश*

*किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी सरकार : मुख्यमंत्री*

गोरखपुर – शनिवार सुबह तेज बारिश के कारण एक बार यह लगा था कि शायद इतने प्रतिकूल मौसम में जनता दर्शन कार्यक्रम न हो पाए।

पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार ने ऐसी आशंका को निर्मूल सिद्ध कर दिया।

तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने जनसेवा का अनुष्ठान जारी रखा।

जनता दर्शन का आयोजन सुनिश्चित कराने के साथ ही उन्होंने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और इन समस्याओं के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर प्रवास पर होने के चलते शनिवार सुबह कई लोग जनता दर्शन में शामिल होने पहुंचे थे।

पर, तेज बारिश के कारण उन्हें यह आशंका थी कि शायद उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से न हो पाए।

पर, मुख्यमंत्री ने प्रतिकूल मौसम को देखते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में कराई।

इस दौरान उन्होंने 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

सभी को आश्वस्त किया सबकी समस्या का निस्तारण करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा।

सीएम ने लोगों की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर उसे अधिकारियों की इस निर्देश के साथ हस्तगत किया कि समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक निस्तारण सुनिश्चित करें।

जनता दर्शन में सीएम योगी ने आत्मीयता से सभी लोगों को समस्या निस्तारण का भरोसा देते हुए कहा कि किसी की चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

सबकी समस्या पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

*पुलिस और राजस्व के मामले शीघ्र करें निस्तारित*

उन्होंने पुलिस व राजस्व से जुड़े मामलों में कार्रवाई करने में अनावश्यक विलंब न होने की हिदायत दी तो जमीन कब्जा करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दबंग और भू माफिया पर नकेल कसने के निर्देश दिए।

पुलिस से जुड़े कुछ मामलों पर मुख्यमंत्री ने कहा प्राथमिकी दर्ज करने और उसके बाद विधिक कार्यवाही में कोताही नहीं होनी चाहिए।

घरेलू विवाद के मामले में उन्होंने परस्पर संवाद से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

हर बार की भांति इस बार भी जनता दर्शन में कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर शासन को भेजें।

इलाज के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

लोगों को आश्वस्त किया कि धन के अभाव में किसी का इलाज बाधित नहीं होगा।

समस्या निस्तारण कराओ, चाय भी पिलाओ।

जनता दर्शन में समस्या लेकर आई आंशिक रूप से शारीरिक अक्षमता की शिकार कर महिला और उसके साथ बच्चे को देखकर मुख्यमंत्री भावुक हो गए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इनकी समस्या का निस्तारण कराओ और इन्हें चाय भी पिलाओ।

इस दौरान कुछ अन्य लोगों के साथ आए उनके बच्चों को सीएम योगी ने प्यार, दुलारकर आशीर्वाद दिया।

उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट दिया।

तेज बारिश में भी मंदिर परिसर का भ्रमण किया सीएम ने।

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह तेज बारिश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

खराब मौसम में भी वह गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन और अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष शीश झुकाने के बाद मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी शनिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

गोरखपुर-तेज बारिश के बावजूद सीएम योगी ने जारी रखा जनसेवा का अनुष्ठानआगरा-सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर आगरा पहुंचे अखिलेशसंभल-CMO ने किया CHC गुन्नौर का निरीक्षणसंभल-विश्व हिंदू परिषद संभल में बंगाल की घटना को लेकर भारी आक्रोशआगरा-नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा उतरा सड़को परहमीरपुर-नीला ड्रम अब बना गिफ्ट, नवदम्पति को दोस्तों ने शादी के दौरान गिफ्ट मे दिया नीला ड्रमसंभल-इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से पढ़ाते मिले गुरुजी, स्कूलों पर लटकी कार्रवाई की तलवारसंभल-संभल हिंसा से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारसंभल-मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा नकली मोबिल फैक्ट्री पर छापासंभल-सरकारी अभिलेख तैयार करने बालों को फर्जी पोर्टल बना कर देने बाला आरोपी गिरफ्तारसंभल-संभल मे जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयानसंभल-संभल में दर्दनाक सड़क हादसासंभल-साप्ताहिक श्री राम कथा का भव्य आयोजन का शुभारम्भसंभल-बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती" के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजनसंभल-संभल में डीएम के निर्देश पर नोडल ने 19 अवैध क्लीनिकों को किया सीलसंभल-मुरादाबाद जिले की SOG ने नगर में मारा छापासंभल-संभल हिंसा के बाद पहली बार हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रासंभल-संभल का स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से सुर्खियों मेंआगरा-आगामी 12 अप्रैल को घड़ी रामी में होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन में अलर्टसंभल-राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन