Saturday, February 22, 2025
HomeIN24 Liveधौलपुर-जिला जज सतीश चंद ने जेल का किया निरीक्षण

धौलपुर-जिला जज सतीश चंद ने जेल का किया निरीक्षण

ब्रेकिंग….धौलपुर

जिला जज सतीश चंद ने जेल का किया निरीक्षण,

बंदियों से हुए रूबरू, मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा,

धौलपुर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश।

धौलपुर सतीश चंद ने जिला कारागृह धौलपुर का निरीक्षण किया।

जहां उन्होंने बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं भोजन, सफाई, स्वास्थ्य, स्वच्छता, चिकित्सीय सुविधाओं व रसोईघर, बैरक इत्यादि का जायजा लिया।

कारागृह के निरूद्ध नये बंदियों सहित एक-एक बंदीगण से वार्ता कर उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली।

इसके साथ ही महिला बंदियों से भी वार्ता कर उनके प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली तथा उन सभी महिलाओं से उनका हालचाल जाना तथा उनके बच्चों की देखभाल के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने जेल में स्थित रसोई घर में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया तथा सुबह शाम के नाश्ते व खाने के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कारागृह में स्थित अस्पताल में पहुंचकर दवाईयों के स्टॉक का भी अवलोकन किया।

साथ ही एक्सपायरी दवाएं हटाने व नई दवाइयां उपलब्ध कराने तथा अस्पताल की साफ-सफाई के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बंदियों को बताया कि यदि किसी विचाराधीन बंदी का उसके प्रकरण में पैरवी के लिए कोई अधिवक्ता नहीं है, तो ऐसे बंदी जेल अधीक्षक के माध्यम से अथवा संबंधित न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने पर न्यायालय के माध्यम से नियमानुसार अधिवक्ता नियुक्ति के लिए विधिक सहायता का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर को भिजवा सकते हैं।

जिससे ऐसे बंदीगण की ओर से पैरवी के लिए प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जा सके।

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एडीजे रेखा यादव, जिला न्यायालय के पीए मनोज वर्मा, प्राधिकरण के स्टेनो राहुल डण्डौतिया, कनिष्ठ लिपिक सुरेन्द्र सिंह चीफ एलएडीसी अमित कम्ठान, डिप्टी एलएडीसी पप्पू सिंह गुर्जर, असिस्टेंट एलएडीसी मीता अग्रवाल, दीपक सिकरवार, आराधना शर्मा, जेलर शैलेंद्र, जेल अधीक्षक सुमन कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

धौलपुर-जिला जज सतीश चंद ने जेल का किया निरीक्षणसंभल-घायल को तत्काल चिकित्सा दिलाने के लिए सुनील राघव को किया सम्मानितआगरा-ऐतिहासिक स्मारक ताजमहल के अंदर युवती की REEL बनाते एक और वीडियो वायरललखनऊ-यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षाओं को लेकर वृहद कार्यशालासंभल-संभल हिंसा मामले में उपद्रवियों को विदेशी हथियार मुहैया कराने वाला आरोपी गिरफ्तारलखनऊ-योगी सरकार का 9वां बजट पेश, 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट पेशसंभल-जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा का मामलाकरौली-हिन्डौन सिटी से खबर, ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत, माँ- बेटा सहित दादा की हुई मौतसंभल-जिला मुख्यालय बहजोई से हटाने की कोशिश को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकेट गुट भी विरोध करने आई सामनेललितपुर-गांव के बीच शराब की दुकान पर हंगामा, बच्चों के शराब पीने का आरोप।बलिया-पुलिस की तत्परता से विवादित भूमि पर बड़ा विवाद टलाबरेली-बिजली कनेक्शन जोड़ने पर 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज।बरेली-विधवा के मकान पर कब्जे और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामलाहापुड़-टोल प्लाजा पर बैरिकेडिंग तोड़ने वाले आरोपी गिरफ्तारधौलपुर-फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में वांछित आरोपी मुकेश उर्फ मुखिया को किया गिरफ्तारधौलपुर-अध्यापक द्वारा छात्राओं के मोबाइल पर इंस्टाग्राम पर भेजे गलत मैसेजसंभल-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का संभल दौरा कलसंभल-जिला मुख्यालय बहजोई से हटाने की सूचना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोशलखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा पहुंचेसंभल-संभल में ओवैसी के पलायन वाले बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रतिक्रिया दी