ब्रेकिंग….शाहजहांपुर
करणी सेना ने यूटूबर रणवीर के खिलाफ सोपा ज्ञापन,
ख़बर उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर से हे आपको बात आज करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह के नेतृत्व में यूट्यूबर रणबीर इलाहाबाददिया के खिलाफ थाना मदनापुर में ज्ञापन दिया है।
करणी सेना का कहना है रणवीर अपने यूट्यूब चैनल पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सुने गए किस किसने अपने अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखा है या देखना चाहता हे आप इसका हिस्सा बनना चाहेंगे साथ ही माता पिता को लेकर प्राइवेट पार्ट को लेकर जोक मारे जा रहे हैं इन चीजों को सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोगों में आक्रोश है।
ऐसी टिप्पणियों से गलत मानसिकता फैलती है और करणी सेना इसका विरोध करती है।
करणी सेना का कहना है रणबीर के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
![](https://in24live.in/wp-content/uploads/2025/02/1000347694-1024x461.jpg)