ब्रेकिंग….संभल
संभल – बहजोई महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का किया गया आयोजन,
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को मतदाता शपथ दिलाई गयी एवं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मताधिकार के प्रति सजग रहना है एवं निर्भीक होकर मतदान करना है।
इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों का वोट अभी तक नहीं बना है वह भी अपना वोट जल्दी ही बनबा ले और अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
प्राध्यापक संजय कुमार ने कहा कि जाति-धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए।
तभी राष्ट्र सही दिशा में जायेगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने कहा कि हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही स्टाफ की डॉ. गीता, संजय कुमार, गौरव वार्ष्णेय, मनोज कुमार यादव, डॉ. बलवीर, श्री निवास सिंह यादव, तृप्ति आर्य, गीता रानी, पूजा शर्मा, प्रीति शर्मा, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, तेजपाल, ब्रजेश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गीता ने किया।