ब्रेकिंग….संभल
सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में ‘सड़क सुरक्षा’ कार्यक्रम का आयोजन,
संभल – बहजोई महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वाधान में ‘सड़क सुरक्षा’ कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु पोस्टर, भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा जया रानी, द्वितीय स्थान पर बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंशिका वार्ष्णेय, बीकॉम पंचम सेमेस्टर की छात्रा मुस्कान जारा तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी के साथ ही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा अंजलि शर्मा, द्वितीय स्थान पर बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अर्चना तथा तृतीय स्थान पर बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा प्रिया राठौर रहीं।
इसी क्रम में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीकॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा जया रानी, द्वितीय स्थान पर एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा बेबी शर्मा तथा तृतीय स्थान पर बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा फूलजहाँ रही।
प्रतियोगिता का आयोजन सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के प्रभारी गौरव वार्ष्णेय के दिशा-निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम में डॉ. गीता, संजय कुमार, मनोज कुमार यादव, श्रीनिवास सिंह यादव, रामतीरथ, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, नेमपाल सिंह यादव, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे|