ब्रेकिंग…लखनऊ
लखनऊ के विस्तारित क्षेत्र में गृह कर का विरोध तेज हो गया है,
नगर निगम ने विरोध के बावजूद गृह कर की वसूली में सख्ती शुरू कर दी है,
कई इलाकों में लोग 2020 से लागू हुए गृह कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं,
जिससे नगर निगम की परेशानी बढ़ गई है,
हालांकि, नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि गृह कर का भुगतान करना होगा और इसे किसी भी हाल में रुकने नहीं दिया जाएगा।