ब्रेकिंग….अलीगढ़
मजदूरी के बदले टमाटर मांगना एक गरीब को महंगा पड़ा!
अलीगढ़ में एक्सीडेंटल लोडर से दूसरे वाहन में लोड किए गए टमाटरों की मजदूरी मांगने पर टमाटर स्वामी और उसके साथी बर्बरता से पीटने पर उतारू हो गए,
गरीब मजदूर को बिना किसी गलती के बेरहमी से मारने की यह घटना दिल दहला देने वाली है!
पूरा मामला टप्पल थाना इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे का है।