ब्रेकिंग….शाहजहांपुर
चीनी मांझे ने एक पुलिसकर्मी की जान ले ली।
यहां ड्यूटी पर जा रहा है सिपाही की गर्दन चाइनीस मांझे से कट गई।
जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक सिपाही का नाम शाहरुख हसन बताया जा रहा है।
घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज क्षेत्र की है जहां पर बाइक से जा रहे पुलिसकर्मी की गर्दन अचानक चाइनीस मांझे की चपेट में आ गई।
दूसरी तरफ से पतंगबाज मांझे को तेजी से खींच रहा था।
जिससे सिपाही की अचानक गर्दन कट गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि सिपाही शाहरुख हसन पुलिस लाइन में तैनात था और अपनी ड्यूटी जा रहा था।
फिलहाल मौके पर पुलिस के जिलाधिकारी पहुंच गए हैं।