ब्रेकिंग….राजस्थान
मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी से बड़ी खबर,
भक्तों की असीम श्रद्धा और भक्ति से भंडार में हुआ रिकॉर्ड चढ़ावा…!
सांवलिया सेठ का भंडार: दान की बारिश, भक्तों की भक्ति का अद्भुत नजारा,
इस महीने आया 23 करोड़ 19 लाख 08 हजार 764 रुपए का चढ़ावा,
भंडार की 5 चरणों की गणना पूरी, दान में बरसा भक्तों की असीम श्रद्धा का धन,
दान पात्र भंडार से निकले 17 करोड़ 80 लाख 18 हजार 624 रुपए,
भेंट कक्ष में ऑनलाइन और नकद जमा हुए 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रुपए,
दान पात्र निकली 1 किलो 40 ग्राम सोना और 43 किलो 144 ग्राम चांदी,
जबकि भेंट कक्ष में जमा हुआ 220 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना और 46 किलो 523 ग्राम चांदी,
दानपात्र से निकली राशि की गणना के दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर,
मुख्य कार्यपालक अधिकारी और ADM प्रशासन प्रभा गौतम सहित
बैंक और मंदिर मंडल के अधिकारी,कर्मचारी रहे मौजूद।