ब्रेकिंग….आगरा
नगर निगम सहायक अभियंता व ठेकेदार में बीच सड़क पर रार का वीडियो वायरल,
सर्द मौसम में ऐई का बिगड़ा तापमान अधूरे कार्य के चलते ठेकेदार पर खोया आपा,
तू-तू-मैं-मैं से बात करते हुए गाली गलौज तक पहुंचा सहायक अभियंता सोमेश,
कार्य पूर्ण होने में आ रही बाधा को बताता रहा ठेकेदार मयंक जैन,
ठेकेदार की समस्या सुनने को तैयार नहीं हुआ निगम अधिकारी,
रंगबाजों के लहजे में जेई बोला ऐसे ही खानी पड़ेगी गाली,
सीसी निर्माण कार्य पीर कल्याणी का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।