ब्रेकिंग…हापुड़
फर्जी पब्लिकेशन फैक्ट्री पर छापेमारी की गई,
जहां NCERT सहित कई नामी पब्लिकेशन्स की नकली किताबें छप रही थीं,
लाखों रुपयों की नकली किताबें मौके से बरामद की गईं,
छापेमारी की भनक लगते ही फैक्ट्री मालिक महबूब आलम फरार हो गया, जो गाजियाबाद का निवासी है,
पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है,
यह मामला धौलाना क्षेत्र के UPSIDC इंडस्ट्रीज इलाके का है।