ब्रेकिंग….जयपुर
उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के सभी ठिकानों पर आयकर छापेमारी समाप्त,
चौथे दिन समाप्त हुई आयकर छापेमारी,
जब्त स्वर्णाभूषण बढ़ कर पहुंचे 2,150 ग्राम,
2 करोड़ से अधिक आंका जा रहा इन आभूषणों का मूल्य,
130 करोड़ की आय में गड़बड़ी पकड़ने का आयकर अधिकारियों का दावा,
आय में कमी के लिए बताया जा रहा है बच्चों को डिस्काउंट, रिफंड और छूट का दावा,
प्रमाण उपलब्ध कराने में उत्कर्ष कोचिंग के संचालक रहे विफल,
गत चार साल में 130 करोड़ की आय में बताई जा रही गड़बड़ी,
नोएडा के फिजिक्स वाला से किए गए करार में भी गड़बड़ी होने की आशंका,
240 करोड़ में 51% भागीदारी की डील और 12.5% भागीदारी 51 करोड़ में लिया जाना संदेह के दायरे में,
IPO की योजना के चलते शेष बची भागीदारी में भी दिखाई फिजिक्स वाला ने रुचि,
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा गुरुवार से कर रही थी 19 ठिकानों पर छापेमारी,
आयकर छापेमारी में 10 लाख रुपए की नकदी भी हुई जब्त,
प्रॉपर्टी में किए गए निवेश व अन्य जब्त दस्तावेज की हो रही विस्तृत जांच।