ब्रेकिंग…दिल्ली
बीजेपी संगठन चुनाव,
बूथ अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष चयन का कार्य लगभग पूरा,
स्थानीय स्तर पर घोषित की जा रही सूचियां,
BJP संगठन जिला संयोजक को 7 जनवरी तक प्रभार जिले में बैठक करने के निर्देश,
चयनित मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधि सदस्य की घोषणा करने के दिए हैं निर्देश,
अन्य पैनल प्रदेश नेतृत्व तक भेजने को कहा,
भाजपा के 44 जिला संगठन में से करीब 3 दर्जन जिलों में इसी हफ्ते,
भाजपा मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधि सदस्य का निर्विरोध निर्वाचन संभव,
10 जनवरी तक प्रदेश के तकरीबन 36 जिलों में शुरू होगी कवायद,
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन की कवायद होगी शुरू,
निर्वाचन अधिकारी नारायण पंचारिया ले रहे फीडबैक।