ब्रेकिंग….अयोध्या
एनएचएआई मेंटेनेंस विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है,
रौनाही के समीप पुनवा नाले के पास डिवाइडर दुरुस्त न होने के कारण एक कंटेनर दस फीट नीचे गिर गया,
इस हादसे में कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर तथा खलासी को चोटें आईं,
नाले पर बना डिवाइडर ऊंचा और लंबा न होने के कारण यह दुर्घटना घटी,
सड़क को डायवर्ट कर क्रेन की मदद से कंटेनर को निकाला गया।