ब्रेकिंग…संभल
*अधिवक्ता हत्याकांड का खुलासा*
मृतक अधिवक्ता के साले के समधी लाखन ने कराई 18 दिसंबर को अधिवक्ता सत्यपाल की हत्या,
समधी लाखन ने भाड़े के दो शूटरों से कराई थीं अधिवक्ता सत्यपाल की हत्या,
चार लाख में बुलाये भाड़े के शूटरो से कराई थीं गोली मारकर अधिवक्ता सत्यपाल की हत्या,
एसपी ने किया खुलासा तीन आरोपी गिरफ़्तार,
मृतक अधिवक्ता आरोपी की लड़की के विवाह संबध विच्छेद केस में लगा रहा था अड़ंगा,
मृतक अधिवक्ता की पैरवी से परेशान हो कर आरोपी लाखन ने भाड़े के शूटर मंगवा कर कराई थीं हत्या,
पुलिस की तीन टीमें 150 से ज्यादा cctv कैमरे खगालने के बाद पहुंची हत्यारों तक,
अलीगढ़ जनपद निवासी बदमाश ने अपने साथियों संग दिया हत्या की घटना कों अंजाम,
तीन बदमाश गिरफ़्तार दो बदमाशों की गिरफ़्तारी अभी बाकी,
एसपी ने की गिरफ्तार करने वाली तीनों टीमों कों 25 हजार इनाम देने की घोषणा,
बहजोई कोतवाली क्षेत्र का था मामला।