ब्रेकिंग….संभल
कमिश्नर मुरादाबाद से की फर्जी मेंबरों से चुनाव कराने की शिकायत,
संभल – दि बहजोई एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट बहजोई के चुनाव को लेकर विनीत कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी नया बाजार बहजोई जनपद संभल ने कमिश्नर मुरादाबाद को शिकायती पत्र सौंप आरोप लगाया है,
कहा – कि ट्रस्ट में रजिस्टर्ड 112 मेंबर हैं और 1261 मेंबरों को फर्जी तरीके से सहायक रजिस्ट्रार से मिलकर चुनाव करना चाह रहे हैं,
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच कर चुनाव कार्रवाई को निरस्त करने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं ट्रस्ट में सदस्य के रूप में रजिस्टर 112 सदस्यों की सूची में शामिल हूं और ट्रस्ट का हमेशा भला चाहता हूं इसलिए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कदम उठा रहा हूं,
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जो व्यक्ति ट्रस्ट में शामिल नहीं है उसके द्वारा 12 दिसंबर को एक समाचार पत्र में ट्रस्ट के चुनाव की सूचना प्रकाशित कराई गई,
जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, उपमंत्री, कोषाध्यक्ष, व कार्यकारिणी के सात सदस्यों का चुनाव का कार्यक्रम प्रकाशित हुआ है,
शिकायतकर्ता का आरोप है कि नियमानुसार 112 सदस्य पंजीकृत हैं बाकी सभी सदस्य अपंजीकृत हैं इसलिए चुनाव नहीं करना चाहिए,
आरोप है कि लाभ कमाने के लिए समिति के नियम कानून को ताक में रखकर सहायक रजिस्ट्रार से हमसाज होकर चुनाव करना चाहते हैं और फर्जी 1149 मेंबरों को रजिस्टर्ड करना चाहते हैं,
जबकि रजिस्टर्ड मेंबर 112 हैं इन्हीं पर चुनाव होना चाहिए अन्य बाहरी किसी भी व्यक्ति को चुनाव में शामिल करना कानून अपराध है,
इसलिए चुनाव को निरस्त कर संलिप्तता में शामिल सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।