ब्रेकिंग….लखनऊ
प्रतापगढ़ की शिव इंटरप्राइजेज, जितेंद्र सिंह का कारनामा,
फर्जी FDR लगाकर भूसा सप्लाई का टेंडर हासिल किया,
ललितपुर, प्रतापगढ़, खीरी में भी बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा,
रायबरेली में भूसा सप्लाई के टेंडर में फर्जी FDR की शिकायत,
शासन से शिकायत, शिव इंटरप्राइजेज की जांच के आदेश,
2 सदस्यीय जांच कमेटी फर्जीवाड़ा मामले की जांच करेगी,
ललितपुर में शिव इंटरप्राइजेज ने फर्जी टर्नओवर प्रमाण पत्र लगाया,
ललितपुर में भी फर्जी FDR लगाकर टेंडर हासिल किया था,
जिले में शिकायत हुई लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई,
खीरी, प्रतापगढ़ में भी जितेंद्र सिंह ने फर्जी FDR लगाया था,
ललितपुर में दूसरी फर्म का भुगतान जितेंद्र की फर्म ने लिया,
जितेंद्र सिंह के खेल में जिलों में CVO की भूमिका संदिग्ध है।