ब्रेकिंग….संभल
महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं ने फिल्मी गीतों पर डांस कर मचाया धमाल,
संभल – अखिल भारतीय वार्ष्णेय वेलफेयर एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ नगर और जिले द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या के उपलक्ष में राधेश्याम प्रभावती में बहुत धूमधाम के साथ किया नव वर्ष का आगाज।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रश्मि वार्ष्णेय, राष्ट्रीय सचिव नूतन वार्ष्णेय , कोषाध्यक्ष मीरा वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष उमा वार्ष्णेय, शीतल वार्ष्णेय ,मंत्री सुनैना वार्ष्णेय, नैना गुप्ता,आशा वार्ष्णेय के द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके की।
सभी बहनों ने बहुत सारे गेम जैसे हाउजी 1 मिनट गेम आदि खेले गए और नृत्य करके मनोरंजन किया ।
कैलेंडर की तारीख बदलने पर एक से दूसरे को नव वर्ष बधाई दी ।
कार्यक्रम में गुंजन गांधी, शिप्रा गुप्ता, अंजू , नंदनी , राधा , कनकलता, दर्शन देवी, लवि, अलका , प्रीति गुप्ता, शैलेश गुप्ता, शीतल गुप्ता, चांदनी, कल्पना ,आरती , कविता, रुबी , डॉली गुप्ता एवं रश्मि ने भाग लिया
कार्यक्रम का संचालन नैना गुप्ता ने किया।