ब्रेकिंग…राजस्थान
डीडवाना से खबर,वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन।
चार दिवसीय दो पारियों में आयोजित हो रही परीक्षा।
दूसरे दिन पहली पारी के लिए बनाए 22 परीक्षा केंद्र द्वितीय पारी के लिए 4 परीक्षा केंद्र।
सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के पुख्ता इंतजाम।
दूसरे दिन प्रथम पारी में जीके द्वितीय पारी में सांइस के एग्जाम।
डीडवाना जिला मुख्यालय पर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन हो रहा है।
चार दिवसीय परीक्षा आयोजित हो रही है।
परीक्षा को लेकर प्रशासन के पुख्ता इंतजाम है।
एवं सभी परीक्षार्थियों को चेक कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।
चार दिवसीय परीक्षा में अलग-अलग सब्जेक्ट की परीक्षा हो रही है।
दूसरे दिन पहली पारी में जीके द्वितीय पारी में साइंस की परीक्षा आयोजित हो रही है।
जिला मुख्यालय पर चार दिवसीय परीक्षा आयोजित हो रही है।
28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक परीक्षा अलग-अलग पारियों में आयोजित होगी।
दो पारियों में परीक्षा आयोजित हो रही है।
प्रथम पारी सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक इसी तरह द्वितीय पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जा रही है।
दूसरे दिन प्रथम पारी के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
एवं द्वितीय पारी के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
प्रथम पारी में जीके की परीक्षा आयोजित हुई।
जिसमें राजकीय बागड़ कॉलेज 432 परीक्षार्थियों में से 245 परीक्षार्थी उपस्थित 186 अनुपस्थित रहे।
इसी तरह राजकीय बांगड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 431 में से 271 उपस्थित 160 अनुपस्थित रहे।
राजकीय सोनदेवी बागड़ गर्ल्स स्कूल में 336 में से 212 उपस्थित 124 अनुपस्थित रहे।
छोटी देवी मेमोरियल b.Ed कॉलेज में 576 में से 333 उपस्थित 243 अनुपस्थित रहे।
विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 648 में से 390 उपस्थित 258 अनुपस्थित रहे।
बालिका ग्रामोत्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 288 में से 153 उपस्थित 135 अनुपस्थित रहे।
एसके ग्रीनवुड शिक्षण संस्थान में 480 में से 257 उपस्थित 223 अनुपस्थित रहे।
सवाई पीजी कॉलेज में 432 में से 248 उपस्थित 184 अनुपस्थित रहे।
पोल स्टार द स्कूल में 432 में से 254 उपस्थित 178 अनुपस्थित रहे।
बलदेव राम मिर्धा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 384 में से 230 उपस्थित 154 अनुपस्थित रहे।
बलदेव राम मिर्धा कॉलेज 384 में से 227 उपस्थित 157 अनुपस्थित रहे।
स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 336 में से 202 उपस्थित 134 अनुपस्थित रहे।
डीडवाना पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 240 में से 145 उपस्थित 95 अनुपस्थित रहे।
बांगड़ महिला महाविद्यालय में 720 में से 418 उपस्थित 302 अनुपस्थित रहे।
पंडित बछराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर में 432 में से 212 उपस्थित 220 अनुपस्थित रहे।
सिग्मा साइंस एकेडमी में 288 में से 165 उपस्थित 123 अनुपस्थित रहे।
एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल में 240 में से 130 उपस्थित 110 अनुपस्थित रहे।
स्वामी श्री निवासाचार्य विद्यालय में 288 में से 162 उपस्थित 126 अनुपस्थित रहे।
पूजा इंटरनेशनल एकेडमी में 648 में से 369 उपस्थित 279 अनुपस्थित रहे।
जेम्स इंटरनेशनल विद्यालय में 480 में से 252 उपस्थित 228 अनुपस्थित रहे।
ड्रीम हाई विद्यालय में 408 में से 243 उपस्थित 165 अनुपस्थित रहे।
आचार्य श्री निवास विद्यालय में 218 में से 131 उपस्थित 87 अनुपस्थित रहे।
प्रथम पारी में 22 परीक्षा केंद्रों में 9121 में से 5249 उपस्थित 3872 अनुपस्थित रहे।
इसी तरह द्वितीय पारी के लिए 4 परीक्षा केंद्र बनाए साइंस की परीक्षा आयोजित हुई।
जिसमे राजकीय बागड़ कॉलेज में 432 में से 237 उपस्थित 195 अनुपस्थित रहे।
इसी तरह राजकीय सोनदेवी बागड़ गर्ल्स स्कूल में 336 में से 209 उपस्थित 127 अनुपस्थित बागड़ महिला महाविद्यालय में 624 में से 371 उपस्थित 253 अनुपस्थित रहे।
राजकीय बांगड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 432 में से 261 उपस्थित 171 अनुपस्थित रहे।
द्वितीय पारी में 1824 परीक्षार्थियों में से 1078 उपस्थित 746 अनुपस्थित रहे।