ब्रेकिंग….राजस्थान
गंगापुर सिटी से खबर,युवक पर फायरिंग कर अपहरण का प्रयास,
पीलोदा थाना अंतर्गत छोटी उदेई गांव की घटना,
घर में पुताई कार्य कर रहे युवक मुनिराज मीना पर की फायरिंग,
फायरिंग करने के बाद घायल युवक को कार में डालकर ले गए बदमाश,
थोड़ी दूरी पर रास्ता अवरुद्ध होने के चलते कार और
घायल युवक को छोड़कर फरार हो गए बदमाश,
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,
गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने जयपुर किया रैफर,
पीड़ित के अनुसार सुरेंद्र जोगी सहित कुल चार बदमाश बताए जा रहे घटना में शामिल।