ब्रेकिंग…. राजस्थान
जोधपुर में अंधविश्वास के चक्कर में गई व्यक्ति की जान,
एक तांत्रिक ने बताया था मटके को पानी में बहाने का टोटका,
मटके में कुछ तंत्र विद्या कर बहते पानी में छोड़ने का बताया टोटका,
टोटके को करने के लिए आधी रात को व्यक्ति पहुंचा नहर किनारे,
मटके को बहाने के दौरान व्यक्ति का बिगड़ा संतुलन,
मटके सहित श्रवण सिंह निवासी रिड़मलसर बहा नहर में,
नहर में डूबने से श्रवण सिंह की हुई मौत,
सूचना के बाद लोहावट थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकलवाया नहर से बाहर।