ब्रेकिंग…..संभल
वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता, थाल सज्जा और मेहंदी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन,
संभल – बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना और गृह विज्ञान विभाग के तत्वाधान में वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता, थाल सज्जा और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष लव कुमार ‘सर्राफ’ की पत्नी अन्नू वाष्र्णेय, उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता की पत्नी मधु गुप्ता और सचिव अजय कुमार ‘आयरन’ की पत्नी मंजू वाष्र्णेय ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के द्वारा छात्र- छात्राओं के प्रदर्शन के आधार पर परिणाम घोषित किए गए।
कार्यक्रम में वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा कीर्ति रही, द्वितीय स्थान पर बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा दिशा शर्मा रही तथा तृतीय स्थान पर बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंशिका रही।
थाल सज्जा प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बीए पंचम सैमेस्टर की छात्रा ललिता रही, दूसरे स्थान पर बीए चतुर्थ सैमेस्टर की छात्रा चेष्टा रही तथा तीसरे स्थान पर एमए प्रथम सैमेस्टर की छात्रा दीक्षा रही।
इसके साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा कीर्ति रही, दूसरे स्थान पर एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा चेष्टा रही और तीसरे स्थान पर बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा इरम रही।
निर्णायक मंडल में वर्षा, रेशु, पारुल, अंशु, स्वाति, नीलम, नूतन, स्वाति, कंचन, माधुरी, मंजू, अनु, शिखा, पूनम, रेखा, रचना आदि रही।
विजयी एवं प्रतिभागी प्रतियोगियों का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ की डॉ. गीता, संजय कुमार, गौरव वाष्र्णेय, रामतीरथ, सलोनी रस्तोगी, दीप्ति रानी, तृप्ति आर्य, पूजा शर्मा, प्रीती शर्मा, गीता रानी, नेमपाल सिंह यादव, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार, राजीव कुमार आदि का सहयोग रहा।

