ब्रेकिंग….रायबरेली
रायबरेली में ट्रेन डिरेल होने का मामला,
ट्रेन पलटाने की साजिश के लिए खुलासे में लगी टीम,
5 किमी दायरे के सक्रिय रहे मोबाइल नंबर निशाने पर,
रेल पटरी पर पत्थरों के स्लीपर रख रची थी साजिश,
सभी नंबरों को ट्रेस कर रही है सर्विलांस टीम,
जगतपुर-दरियापुर के पास ट्रैक पर रखे गए थे स्लीपर,
जगतपुर-दरियापुर रेलवे स्टेशन के पास का मामला।