ब्रेकिंग….ग्रेटर नोएडा
यमुना प्राधिकरण ने आवंटित भूखंडों के ट्रांसफर पर रोक लगाई,
आवंटित भूखंडों को बिना निर्माण किया बेचने पर रोक लगाई गयी,
ज्यादा कीमते मिलने पर भूखंड बेचने का चल रहा था कारोबार,
अब निर्माण किए बिना नहीं बेच पाएंगे प्लॉट,
यमुना प्राधिकरण इलाके मे अब तक 264 कम्पनी को प्लॉट आवंटन हुए है,
सिर्फ़ 12 इकाई ही अभी तक संचालित हुई है,
दिसम्बर 2024 तक 80 इकाई चालू होने की उम्मीद,
मेडिकल डिवाइस पार्क को लेकर भी प्राधिकरण ने अवंतियों को नोटिस भेजा,
मेडिकल डिवाइस पार्क में अभी तक 31 भूखंड आवंटित हुए है,
अगर एक माह मे नक्शा पास नहीं कराया और नवम्बर तक निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आवंटन निरस्त किए जाएंगे.