ब्रेकिंग…मेरठ
इन्नोवेट क्लब और मेरा शास्त्री नगर के सदस्यों द्वारा छठी का कार्यक्रम प्रेसिडेंट नीलिमा सिंह के निवास स्थान पर संपन्न किया गया।
इस कार्यक्रम में कृष्ण के मधुर भजनों का गायन किया गया और स्वतंत्रता दिवस में भाग लेने वाले सदस्यों को पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य इनर व्हील को प्रमोट करना था।
अंत में सभी ने भोग का प्रसाद ग्रहण किया और आनंदपूर्वक अपने घर को प्रस्थान किया।
*कार्यक्रम में उपस्थित लोग*
– अध्यक्ष नीलिमा सिंह
– सचिव शालिनी गोयल
– पीडीसी अनीता सिंह
– संगीता सक्सेना
– मीरा नीति
– मनीषा
– रूबी की एकता
– मीनाक्षी
– रेनू
– रुचि
– डॉक्टर अलका गर्ग
– संगीता सिंह
– पायल सिंह
– साधना
– कविता
– अन्य सदस्य उपस्थित रहे
।
