ब्रेकिंग…अनूपपुर
बिजुरी कोयलांचल में बड़ा हादसा – डंपर की चपेट में आए कालरी कर्मचारी, मौके पर दर्दनाक मौत।
*राकेश चंद्रा – संवाददाता,*
बिजुरी क्षेत्र के बहेराबांध भूमिगत कालरी में पदस्थ एडीएम ऑपरेटर दारा सिंह पिता छलकू (उम्र 55 वर्ष) की आज सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, दारा सिंह रात्रि पाली की ड्यूटी पूरी कर सुबह लगभग 7 बजे अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान कालरी से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रहे एक बड़े ट्रेलर/डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दारा सिंह वाहन सहित डंपर में जा घुसे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद डंपर भी अनियंत्रित होकर पलट गया।
बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद चालक फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बिजुरी पुलिस व कालरी प्रबंधन को दी।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने की कार्रवाई कर रही है।
वहीं लोगों कि मानें तो हादसे की घटना को अंजाम देने वाला डंपर नगर के ही व्यवसायी खेड़िया के कंस्ट्रक्शन कंपनी का है।
जिनका नगर भर में इस कदर प्रभाव है, कि उसका ड्राइवर से लेकर कर्मचारी स्वयं को भी खेड़िया समझकर मनमाना कार्य एवं अंधाधुंध गाड़ियां चलाते हैं, यकीनन यह हादसा उसी का दुष्परिणाम कहा जा सकता है।
*कोयलांचल में हादसे के बाद दहशत और आक्रोश का माहौल।*
