ब्रेकिंग….आगरा
माइक्रोफाइनेंस कंपनी में चोरी की वारदात,
ताले तोड़कर करीब 11 लाख की नगदी चोरी करने का आरोप,
शनिवार शाम बैंक के सभी ताले लगाकर गए थे–कंपनी मैनेजर,
सोमवार सुबह आकर देखा तो मैन गेट का टूटा पड़ा था ताला,
अंदर के सभी ताले, तिजोरी के ताले भी टूटे हुए मिले–मैनेजर,
नगदी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर भी गायब,
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच पड़ताल की शुरू,
सीसीटीवी कैमरे किए जा रहे चेक, कंपनी के स्टाफ से की जा रही पूछताछ,
थाना मलपुरा माइक्रोफाइनेंस कंपनी का मामला।
