ब्रेकिंग….पीलीभीत
जनपद के खमरिया पुल में चेहल्लम सकुशल संपन्न हुआ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के दिशा निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया की देखरेख में चेहल्लम सकुशल संपन्न हुआ।
*पुलिस की तैयारी*
– चेहल्लम सकुशल संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात किए गए थे।
– पुलिस ने रस्सी का घेरा बनाकर सुरक्षा के इंतजाम किए।
– तेज तर्रार इंस्पेक्टर और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
*अधिकारियों की उपस्थिति*
– अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया
– पुलिस क्षेत्र अधिकारी सदर विधि भूषण मौर्य
– उप जिलाधिकारी सदर श्रद्धा सिंह
– तहसीलदार सादर अर्ची गुप्ता
– इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला
– थाना प्रभारी जहानाबाद मनोज मिश्रा
चेहल्लम सकुशल संपन्न होने से क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा।
