ब्रेकिंग….लखनऊ
हिल्टन होटल में ‘अविरल संवाद’ पत्रिका का प्रवेशांक विमोचन उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे मुख्य आकर्षण
राजधानी के हिल्टन होटल में शुक्रवार को राष्ट्रीय मासिक पत्रिका ‘अविरल संवाद’ के प्रवेशांक विमोचन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह रहे।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, निजी चैनल के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा, निजी अखबार के राज्य संपादक आशुतोष शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पंत राजू, ज्ञानेंद्र शुक्ल, राजकुमार सिंह,विनय राय, मुकेश बहादुर सिंह, ब्रजेश सिंह, हेमंत तिवारी, मनोज राजन त्रिपाठी, प्रदीप सिंह बब्बू, नटवर गोपाल,संजय गुप्ता, मनोज मिश्रा,भरत सिंह, विवेक राय, पवन सेंगर,आदर्श सिंह, अंकित श्रीवास्तव,शुभम पांडे,अखंड शाही,नीरज कुमार, धर्मेंद्र ठाकुर,गौरव सेंगर, मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी,अमित द्विवेदी, संतोष सिंह, भरत सेठी, सुमित सिन्हा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रिका संचालक जीतेश अवस्थी को प्रवेशांक प्रकाशन के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। समारोह में अविरल संवाद को जनहित, निष्पक्षता और सारगर्भित सामग्री के प्रति प्रतिबद्ध पत्रिका के रूप में सराहना मिली।
