Saturday, July 26, 2025
HomeIN24 Liveसंभल-तीज क्वीन प्रतियोगिता में स्वाति वार्ष्णेय के सिर सजा तीज क्वीन का...

संभल-तीज क्वीन प्रतियोगिता में स्वाति वार्ष्णेय के सिर सजा तीज क्वीन का ताज

ब्रेकिंग….संभल

तीज क्वीन प्रतियोगिता में स्वाति वार्ष्णेय के सिर सजा तीज क्वीन का ताज,

संभल – भारतीय महिला समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में तीज महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।

जहां एक ओर महिलाओं ने हरियाली तीज के गीतों पर नृत्य कर जमकर धमाल मचाया।

तो वहीं तीज क्वीन प्रतियोगिता में ममता वार्ष्णेय ने तीज क्वीन चुनी गई।

जयंती प्रसाद शांति देवी बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा नेता मंजू दिलेर, अध्यक्ष ममता वार्ष्णेय, सचिव अंशु प्रिया, कोषाध्यक्ष मोनिका वार्ष्णेय ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके बाद महिलाओं ने भगवान शिव विवाह का आयोजन किया गया।

जिसमें महिलाओं ने भगवान शिव पार्वती की पूजा अर्चना करते हुए उनका गुणगान किया।

भगवान शिव की बारात में महिलाएं जमकर झूमी।

महिलाओं ने हरियाली तीज के गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर जमकर धमाल मचाया।

अंत में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की।

प्रतियोगिता के बाद निर्णायक मंडल ने स्वाति वार्ष्णेय, दिव्या गोयल द्वितीय सुरभि बरसाने तृतीय स्थान पर रही।

अतिथियों ने उन्हें तीज क्वीन का ताज पहनकर सम्मानित किया।

इस दौरान पूनम रोग, ज्योति, मीरा वार्ष्णेय, शिखा वार्ष्णेय, वंदना वार्ष्णेय, नूतन, आशा, कमल वाष्र्णेय, संध्या वार्ष्णेय, अनुप्रिया, कविता वार्ष्णेय, दिव्या गोयल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

अयोध्या-अयोध्या नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होने जा रही हैमथुरा-गांव के दबंग लोगों से भयभीत होकर पीड़ितों ने छोड़ा गाँव घर मे लगाया तालाइटावा-भारतीय सेना पर गर्व, पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में - कमलावती सिंह, प्रदेश उपाध्यक्षसंभल-RO/ARO की परीक्षा कल तैयारी पूरीसंभल-घर से बकरी चराने निकले अधेड़ का रेलवे ट्रेक के किनारे मिला शवसंभल-दवाई लेने निकले दो दलित किशोरों को भीड़ ने चोर समझकर खंभे से बांधासंभल-गुमथल रोड पर होटल में पुलिस का छापा, प्रेमी युगल पकड़े गए, संचालक फरारआगरा-अवैध शराब तस्करी का आगरा पुलिस ने किया खुलासासंभल-कृष्ण मुरारी मनोरमा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गयापीलीभीत-चौकी परिसर में दलित महिला को मारा पीटा गयासंभल-SP और ADM की अध्यक्षता में थाना बनियाठेर पर "थाना समाधान दिवस" का किया गया आयोजनशाहजहांपुर-किशोरी के घर मे घुसे मुस्लिम युवक, ग्रामीणों ने खम्भे से बांधकर पीटासंभल-जनपद के एताहासिक धरोहरों को सवारने के कार्य की सम्भावना तेजसंभल-बहजोई क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, 6 ट्यूबवेल से हजारों रुपये का सामान चोरीसंभल-बहजोई महाविद्यालय में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद द्वारा आयोजित नव प्रवेशित विद्यार्थियों के संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गयासंभल-बहजोई में बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैआगरा-सावन मास में भगवान शिव के 11000 पार्थेश्वर शिवलिंगों का पूजन और अभिषेक किया गयासंभल-तीज क्वीन प्रतियोगिता में स्वाति वार्ष्णेय के सिर सजा तीज क्वीन का ताजसंभल-तमंचा दिखा कर युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तारगाजियाबाद-नगर पंचायत सिरसी के चेयरमैन कौसर अब्बास की नई स्कॉर्पियो एन गाड़ी में आग लग गई