ब्रेकिंग….रायबरेली
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को STF ने किया गिरफ्तार। पकड़े गये आरोपियों के पास से एक करोड़ की कीमत का 101 किलो गांजा बरामद ।
तस्करों से दो कार भी STF ने की बरामद, ओडिशा से लाकर गांजा तस्करी करते थे।
कई जनपदों में करते थे गांजे की तस्करी, चारो अभियुक्त ओडिशा के है रहने वाले हैं।
