ब्रेकिंग….आगरा
युवक की करंट से मौत का सीसीटीवी वायरल।
पानी में गिरते ही लगा था करंट, तड़प तड़प कर हुई थी मौत।
मदद को मांगता रहा भीख, बचाने की कोशिशें रही थी नाकाम।
करंट से छात्र की मृत्यु पर टोरंट के खिलाफ केस दर्ज।
मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई में जुटी पुलिस।
तीन दिन पहले जलभराव के बीच निकलते समय लगा था करंट।
इंद्रपुरी न्यू आगरा निवासी 21 वर्षीय प्रकाश की हुई थी करंट से मौत।
राया, मथुरा का प्रकाश आगरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी।
शनिवार दोपहर लाइब्रेरी को जलभराव के बीच से निकलते समय लग था करंट।
हादसे के एक घंटे बाद काटी गई थी बिजली।
घटना के तीन दिन बाद मौत का सीसीटीवी आया सामने, केस दर्ज जांच शुरू।
थाना न्यू आगरा के इंद्रपुरी में हुई थी घटना।
