Sunday, September 14, 2025
HomeIN24 Liveजम्मू-कश्मीर-उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद से प्रभावित 40 परिवारों को नियुक्ति पत्र...

जम्मू-कश्मीर-उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद से प्रभावित 40 परिवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे

ब्रेकिंग…जम्मू-कश्मीर

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवाद से प्रभावित 40 परिवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

यह कदम जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा आतंकवाद के कारण अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को सहारा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

*नियुक्ति पत्र वितरण के मुख्य बिंदु:*

– *आतंकवाद पीड़ित परिवारों को सहारा*: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने आतंकवाद से प्रभावित 40 परिवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

– *रोजगार के अवसर*: इस पहल से आतंकवाद पीड़ित परिवारों के सदस्यों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं।

– *सामाजिक समर्थन*: यह कदम जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा आतंकवाद के कारण प्रभावित परिवारों को सामाजिक समर्थन प्रदान करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

हालांकि, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की समस्या अभी भी बनी हुई है, और हाल के दिनों में कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

लखनऊ-थाना मलिहाबाद क्षेत्र में गाड़ी में बैठा कर हरदोई रोड पर महिला के साथ हुई लूट का पुलिस में किया खुलासासंभल-"NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीसंभल-पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की बैठक में पति-पत्नी के विवाद सुलझाए गएलखनऊ-रेसर तैनात टी एस आई अजय सिंह पर अवैध वसूली करने के लगे "गंभीर" आरोपलखनऊ-आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा हैसंभल-जुनावई CHC में SHO और चिकित्सा अधीक्षक के बीच नोक-झोंक हुईअयोध्या-जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामाचार्य महाराज के नेतृत्व में हवन पूजन शिव जी का दुग्धाभिषेक का हो रहा आयोजनअयोध्या-राज्य मंत्री जसवंत सैनी अयोध्या पहुंचे और रामलला का दर्शन कियासंभल-समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का किया गया आह्वानसंभल-DM, SP ने "थाना समाधान दिवस" के अवसर पर की जनसुनवाईसंभल-देर रात अज्ञात कारणों से विधुत पोल में लगी आगशाहजहांपुर-पैगंबर मोहम्मद साहब और मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद माहौल खराब हो गयाआगरा-क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाएं जनता में आक्रोशआगरा-चलती-चलते एर्टिगा कार में अचानक भीषण आगसिद्धार्थनगर-खून से लतपथ बाग में मिली युवक की लाशसंभल-कोर्ट ने आजीवन कारावास और 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से किया दंडितसंभल-जनपद में "NO HELMET NO FUEL" अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कार्रवाई कीआगरा-यमुना पुल पर पहुंच युवक ने खड़ी की बाइक और लगा दी यमुना में छलांगपीलीभीत-जनपद के नेपाल बॉर्डर सीमा पर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव के निर्देशन में एसएसबी,पीएसी एवं थाना माधोटांडा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के दृष्टिगत सतर्क निगरानी एवं और फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।आगरा-धरना प्रदर्शन के दौरान दिव्यांगों ने किया आत्मदाह का प्रयास