ब्रेकिंग… संभल
जनपद में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ वृक्षारोपण महाभियान 2025 ” एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत किया गया वृहद वृक्षारोपण।
उत्तर प्रदेश में आज 37 करोड़ पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत विकासखण्ड बहजोई के ग्राम पाठकपुर में ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ वृक्षारोपण महाभियान 2025 “एक पेड़ माँ के नाम – 2.0” के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त मुरादाबाद मण्डल आंजनेय कुमार सिंह ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों पर भी सहजन के पौधे लगाएं।
*कार्यक्रम की मुख्य बातें:*
– *किष्किन्धा वन*: जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के अभिनव प्रयोग के तहत जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में किष्किन्धा वन बनाया जाएगा, जिसमें वानरों और पशु पक्षियों के लिए फलदार पौधे लगाए जाएंगे।
– *वृक्षारोपण*: जनपद में 25 लाख से अधिक वृक्षारोपण होना है, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे शामिल हैं।
– *सहजन के पौधे*: मण्डलायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों पर सहजन के पौधे लगाएं, जो कुपोषण से बचाने में मददगार हो सकते हैं।
– *पेड़ों का महत्व*: कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से पेड़ लगाने और उनकी सुरक्षा करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त मुरादाबाद और अन्य अतिथियों ने पौधरोपण किया और लोगों से पेड़ लगाने के महत्व को समझने का आग्रह किया।
